भाजपा समर्थित व्यक्तिगत कृषक श्रेणी के 5 उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन,
विकास कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी कपासन के हो रहे संचालक मंडल के सदस्यों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी समर्थित व्यक्तिगत कृषक श्रेणी से पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए ।
मंडल महामंत्री सोहन खटीक के अनुसार शुक्रवार को नाम निर्देशन पत्र उठाने के अंतिम समय से पूर्व भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवार नंदकिशोर टेलर, आशा बारेगामा, चंदा सोनी, भंवरलाल भील एवं नारायण खटीक के सामने नाम निर्देशन पत्र भरने वाले उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए इससे भाजपा समर्थित पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए, अनुसूचित जनजाति के भंवर लाल भील पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे।
भाजपा समर्थित व्यक्तिगत कृषक श्रेणी के उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन होने पर चुनाव प्रभारी जिनेंद्र कोठारी, मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी, चुनाव सह प्रभारी कैलाश अहीर, भाजपा नेता प्रमोद बारेगामा, पूर्व विधायक बद्री लाल जाट, मंडल महामंत्री अशोक शर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष शंभूलाल बागड़ा, आत्मनिर्भर भारत अभियान के भागीरथ चंदेल, मंडल उपाध्यक्ष अशोक विजयवर्गीय, आशीष सोनी, रविंद्र सोमानी, शक्ति केंद्र संयोजक दिनेश सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष बारेगामा, गौरव दाधीच, चेतन शर्मा, गणेश जाट मुंगाना, बद्रीलाल जाट, सोहन लाल कुमावत, बंसीलाल अडाना, नारायण लाल शर्मा आदि ने संचालक मंडल के निर्वाचित सदस्यों का माला दुपट्टा एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया।