नीमच

भाजपा सरकार ने हर वर्ग का सपना किया पूरा अब देश को विश्वगुरू बनाने की सरकार कर रही कोशिश,मध्यप्रदेश आज बीमारू नही बल्कि एक विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा हुआ है — केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा

Chautha samay @singoli news
सिंगोली । मध्यप्रदेश विकास के मार्ग पर चल पड़ा है । प्रदेश की सरकार गांव गरीब और किसान को समर्पित है ।हर गांव में विकास की रोशनी पहुचानी है ।मध्यप्रदेश आज बीमारू राज्य नही बल्कि एक विकसित राज्य की श्रेणी में आ खड़ा हुआ है।
यह बात केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बोली
वे विकास यात्रा के दूसरे दिन ग्राम पंचायत फुसरिया में बड़ी संख्या में जनता को सम्बोधित कर रहे थे
उन्होंने आगे बताया कि विकास कीइस गाथा में किसी एक व्यक्ति को श्रेय दिया जाता हो तो निःसन्देह उसका श्रेय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को जाता है ।
भाजपा सरकार ने सभी जाति वर्ग के लोगों को लाभ देने का काम किया है। आज भाजपा सर्व समाज को साथ लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है। देश को विश्वगुरु बनाने के लिए भाजपा जुटी हुई है। प्रदेश की शिवराज सरकार तमाम सरकारी योजनाएं चलाकर समाज के हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। सदियों से राम मंदिर निर्माण व धारा 370 को जड़ से खत्म का सपना साकार करने बाली भारतीय जनता पार्टी है।

राममंदिर का सपना हमारी सरकार में हुआ पूरा,
मंत्री सखलेचा ने आगे बताया कि सदियों से चली आ रही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधार शिला भारतीय जनता पार्टी के शासन में ही सम्भव हुई। तमाम पूर्ववर्ती सरकारों में मंदिर निर्माण एक दिवास्वप्न सा लग रहा था ।
देश मे राम मंदिर का निर्माण और कश्मीर में धारा 370 को जड़ से खत्म होना यह तो देश की जनता ने सपनो में भी नही सोचा होगा
देश की जनता का सपना साकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर दिखाया।

गरीबों के लिए ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ के वादे तो सबने किए, पूरा कर रही है मोदी सरकार
 मंत्री सखलेचा ने ग्राम पंचायत फुसरिया में विकास यात्रा के दौरान बोला कि गरीबों के लिए ‘‘रोटी, कपड़ा और मकान’’ उपलब्ध कराने का वादा तो सभी पूर्ववर्ती सरकारों ने किया लेकिन इसे पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली आज की केंद्र सरकार कर रही है.
मंत्री सखलेचा ने कांग्रेस के शासन के 60 साल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के आठ साल की तुलना करते हुए कहा कि 60 साल में केवल 3.26 करोड़ घर बने जबकि बीजेपी के आठ सालों में करोड़ो से अधिक घर बनाने का काम किया गया.

विकास यात्रा बड़ी ग्राम पंचायत पहुची वहां लोगो ने मंत्री सखलेचा का भव्य स्वागत सत्कार किया।

विकास यात्रा के दौरान केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने धनगांव में 43.53 लाख की लागत के उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन किया ।
मंत्री सखलेचा के साथ जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण जिला महामंत्री अशोक सोनी , भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ , नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश कुमार बगड़ा , नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ , भाजपा नेता राजकुमार मेहता , दिनेश जोशी , भाजपा मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी , भाजपा मंडल महामंत्री पारस कुमार जैन झांतला , भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत पालीवाल , सरपंच बब्लू गुर्जर पाटन , सरपंच राजू गुर्जर , सरपंच बाबूलाल धाकड़ , सरपंच प्रतिनिधि विनोद कुमार धाकड़ झांतला , सरपंच लादूलाल शर्मा धनगांव , विशाल जैन झांतला , पप्पू धाकड़ झांतला , पार्षद सुनील कुमार सोनी , अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष जीवन कुमार , पूर्व सरपंच सुगनलाल धाकड़ ,सहित कई कार्यकर्ता साथ चल रहे थे
इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग , जनपद सीईओ आकाश धारवे , तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी , ब्लाक मेडिकल अधिकारी राजेश मीणा , डाक्टर मुकेश धाकड़ , पटवारी सुरेन्द्र सिंह चुंडावत , सहित सभी विभागों के अधिकारों कर्मचारी मौजूद रहे
सोमवार को विकास यात्रा सर्व प्रथम पटियाल पंचायत के गांव जराड़ , फुसरिया , चक सोडीजर , बड़ी , धनगांव , धारडी , कदवासा व थडोद रात्रि विश्राम किया।

Related Articles

Back to top button