भाटखेड़ी में आदिवासी पीड़ित व्यक्ति की जमीन बचाने को भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। गांव भाटखेडी ग्राम पंचायत पीलू में भील आदिवासी समुदाय कई वर्षो से अपनी पुस्तेनी जमीन पर बाप दादा, पूर्वज निवास करते आ रहै है और खेती करते आ रहे है। लेकिन 9 जुलाई 2023 को जबरदस्ती कुछ दबंगों द्वारा आदिवासी समुदाय के घर के आगे जेसीबी से खाई खोदकर जमीन कब्जे करने का प्रयास किया गया। उक्त जमीन पर गांव के पुस्तैनी कुल देवता व पतवारी भी स्थित है जिस पर भील आदिवासी समुदाय द्वारा त्योहारों पर पूजा पद्धति की जाती है उस पर भी कब्जा कर लिया गया है। कब्जे के साथ ही ग्रामवासियों को डराया जा रहा है फोन पर दी जारही है एवं धमकी में बोला गया कि आपके द्वारा रोकने पर आपके मकान उठवा दिए जायेंगे साथ ही फर्जी केश में फसाया दिया जाएगा। उक्त प्रकरण के समाधान के लिए भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के बैनर तले जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ को कार्रवाई के लिए अवगत करवाया गया है। ज्ञापन देने में समस्त भाटखेड़ी के ग्राम वासी, राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य रामलाल निनामा भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा, विजय निनामा राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा,अजय मईडा, मुकेश निनामा आदि उपस्थित रहे।