चित्तौड़गढ़

भामाशाह द्वारा विद्यालय मे सरस्वती माता के मन्दिर का निर्माण एवं मूर्ति स्थापना

Chautha [email protected] News
कपासन आकोला
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दरीबा अमरपुरा विद्यालय के प्रांगण में भामाशाह मोहन सिंह चुंडावत द्वारा सरस्वती माता के मन्दिर का निर्माण करवाया।जिसमें सरस्वती माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत रूप से महाराज के द्वारा की गई। इस अवसर पर भामाशाह मोहन सिंह चुंडावत, पूर्व बीइइओ शांतिलाल जागेटिया, मुरला पीईईओ अशोक कुमार रेगर, मोहन सिंह चुंडावत, मुरला सरपंच भेरू लाल जटिया, चांदमल जाट, उपसरपंच मिट्ठू सिंह चुंडावत, महेश चंद्र शर्मा, रूप लाल मेघवाल, गोपाल लाल मेनारिया, सुनील सिंह राजपूत, जितेंद्र जीनगर, राजेंद्र सिंह, धारा सिंह, निर्मल सारडीवाल, रतन लाल कीर, हेमराज सैनी, भंवर सिंह चुंडावत, अभय सिंह चुंडावत, जगत सिंह चुंडावत, ऊंकार सिंह चुंडावत, राम सिंह चुंडावत, देवी सिंह चुंडावत, गमेर सिंह चुंडावत, ललित सिंह चुंडावत, फूल सिंह चुंडावत, भैरू सिंह चुंडावत आदि उपस्थित थे।कार्यवाहक संस्था प्रधान सुबेसिंह अहीर ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन एस एन भट्ट ने किया।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button