राजस्थान

भारतीय अफीम किसान विकास समिति ने जिला कलेक्ट्री पर धरना देकर दिया ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम से जिला कलेक्टर को

प्रतापगढ़। भारतीय अफीम किसान विकास समिति द्वारा मांग की गई है कि डोडा चूरा एनडीपीएस से बाहर किया जाए धारा 829 हटाई जावे और किसानों को बेवजह परेशान नहीं किया जाए एवं रुके हुए करीब 500000 पट्टे 1980 से आज तक के सभी जारी करे जाएं व 1998 के रुके हुए थे जिनका का कम ओसत एवं कम मार्फिन एवं घटिया और किसी अन्य कारण ओलावृष्टि अतिवृष्टि किसी भी कारण से रुके हुए प्राकृतिक आपदा से व विभागीय वेलना से रुके हुए सभी लाइसेंस बहाल किया जाए। ज्ञापन देने में हजारों किसान उपस्थित थे धरने की अध्यक्षता लेहरु लाल जाट जिला अध्यक्ष ने की और मुख्य अतिथि रामनारायण जाट विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष हरि सिंह चुंडावत इंडिया अफीम किसान संघ सहित सभी किसान धरने में शामिल थे। इस दरम्यान प्रस्ताव लिया गया कि 23 अगस्त को चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्री पर फिर से धरना देंगे और शाम को सभी किसान चेतक से दिल्ली जाएंगे और जंतर-मंतर पर भी धरना देंगे फिर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से संपर्क करेंगे और राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय में ज्ञापन देंगे एवं सभी लाइसेंस की मांग करेंगे यदि हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम चुनाव में बीजेपी का बहिष्कार करेंगे जय जवान जय किसान ।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button