प्रतापगढ़
भारतीय किसान युनियन 31 जनवरी को मनाऐगी विश्वासघात दिवस
भारतीय किसान युनियन 31 जनवरी को मनाऐगी विश्वासघात दिवस
प्रतापगढ़ भारतीय किसान यूनियन 31 जनवरी 2022 को प्रतापगढ़ कलेक्ट्री के सामने 1 दिन का धरना देकर के एक ज्ञापन राष्ट्रपति को व एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को देगी और विश्वासघात दिवस मनाएगी।
एवं मांग करेगी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पैसे अतिवृष्टि के कारण फसलें पूरे जिले में नष्ट होने से किसानों को बीमा राशि दिलाई जाए और किसानों का कर्ज माफ किया जाए, जैविक खेती में प्रोत्साहन दिया जाये संयुक्त किसान मोर्चा के साथ समझोते को लागू किया जाये एमएसपी की मांग पूरी की जाये 700 किसान शहीद हुए हैं उनको मुआवजा दिया जाए और शहीद किसानों के प्रत्येक घर में से एक सदस्य को नौकरी दी जाये। भारतीय किसान यूनियन जिलाअध्यक्ष रामनारायण जाट गांव बोरी तहसील जिला प्रतापगढ़ राजस्थान।