भारतीय जनता पार्टी का 44 वा स्थापना दिवस मनाया।

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन,
भारतीय जनता पार्टी का 44 वा स्थापना दिवस गुरुवार को नगर मंडल कपासन की ओर से परंपरागत तरीके से मनाया गया ।
भाजपा मंडल महामंत्री सोहनलाल खटीक के अनुसार स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि जिला कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम वैष्णव, अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी तथा विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री पुष्पा वैष्णव एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष एजाज अली थे।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है इस पार्टी में एक सामान्य कार्यकर्ताओं को भी बड़ी से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाती है, अन्य पार्टी की तुलना में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता संगठन के प्रति समर्पित एवं ईमानदारी से कार्य करता है। स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री एवं भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ की ओर से पौधारोपण करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर टेलर ने पार्टी की स्थापना से लगाकर आज तक की विकास यात्रा के कालखंड से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में मंडल महामंत्री अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक विजयवर्गीय, नगर पालिका पार्षद महबूब साह, हीरालाल शर्मा, आत्मनिर्भर भारत अभियान के संयोजक भागीरथ चंदेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष बारेगामा, विकास बारेगामा, रामचंद्र गोड , नगर मंत्री शिव माली, कोषाध्यक्ष प्रवीण कोठारी, शक्ति केंद्र संयोजक दिनेश सोनी, एस.सी.मोर्चा अध्यक्ष अरुण कोदली, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष संजय सोनी, प्रतीक वैष्णव, आशीष सोनी, बूथ अध्यक्ष हंसमुख टेलर, हरिशंकर चोटिया, महावीर जीनगर, संजय चोटिया, रामनिवास विजयवर्गीय, दिलीप योगी, धर्मराज शर्मा, विकास बारेगामा, नारायण खटीक, प्रकाश तेली, मनोज आचार्य, नवीन कोठारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।