भारतीय जनता पार्टी के बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत प्रतापगढ़ ग्रामीण व सुहागपुरा मण्डल के विभिन्न बूथों पर बैठक आयोजित

प्रतापगढ़ – आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में प्रचंड विजयश्री हेतु भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्देशित बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत जिला परिषद के नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा ने प्रतापगढ़ ग्रामीण व सुहागपुरा मण्डल के तलाया, बगड़ावत, मोटाधामनिया, बंजारी, मानाबावजी, वीरपुर, अवलेश्वर, झांसडी, गन्धेर, कुणी आदि बुथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि जिला परिषद के नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा ने बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत प्रतापगढ़ ग्रामीण व सुहागपुरा मंडल के विभिन्न बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आगामी विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव में पूरी मेहनत के साथ पार्टी को विजय दिलाने हेतु बूथ विजय की योजना बनाई।
प्रतापगढ़ ग्रामीण व सुहागपुरा मण्डल में बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत आयोजित बैठक में जिला परिषद के नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा के साथ जिला मंत्री धर्मवीर मीणा, जिला परिषद सदस्य लच्छीराम निनामा, प्रधान रमेश मीणा, प्रतापगढ़ ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राघवेंद्रसिंह सिसोदिया, सुहागपुरा मण्डल अध्यक्ष श्यामलाल मीणा, विधानसभा विस्तारक गौरीशंकर मईड़ा आदि ने भी कार्यकर्ताओ से बूथ विजय हेतु बैठक में चर्चा की।
जिला परिषद के नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा ने दोनों मण्डलों के विभिन्न बूथों पर कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई बड़े विकास कार्य हुए हैं, जिनसे देश की नई दिशा और दशा तय हुई है। आज भारत पूरे विश्व में अग्रिम देशों की पंक्ति में आया है, जिसका पूरा का पूरा श्रेय भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। राजस्थान में कांग्रेस शासित गहलोत सरकार के भ्रष्ट व निकृष्ट शासन में विकास अवरुद्ध हुआ है। समग्र विकास को डबल इंजन की सरकार की आवश्यकता होती है, इसलिए आने वाले विधानसभा के चुनाव में प्रतापगढ़ विधानसभा सहित पूरे राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत दिलाने हेतु कार्यकर्ता सक्रियता के साथ बूथ जिताएंगे, जिससे प्रतापगढ़ विधानसभा सहित पूरे प्रदेश का तीव्र गति से सुशासन के साथ विकास हो सके।
बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत प्रतापगढ़ ग्रामीण व सुहागपुरा मण्डल में आयोजित बूथ बैठकों में मण्डल महामंत्री नागूलाल सेन, अम्बालाल मीणा, अमृतलाल मीणा, श्यामलाल मीणा, पूर्व मण्डल महामंत्री गिरीश बाठि, जसपाल आंजना, मोतीलाल मीणा, ऊकारलाल मीणा, संजय गुर्जर, रणजीत मीणा, सरपंच श्याम मीणा, मांगीलाल डामोर, ईश्वरलाल मीणा, शिवलाल मीणा, संजय मीणा, निलेश मीणा आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।