भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मोर्चों के सामाजिक सम्मेलनों के लिए जिला सम्मेलन के लिए जिला प्रमुख, टीम एवं प्रतापगढ़ तथा धरियावद विधानसभा के लिए संयोजक तथा सहसंयोजक नियुक्त

प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले में 10 सितंबर से 30 सितंबर के मध्य होने वाले पार्टी के सामाजिक सम्मेलनों के लिए जिला सम्मेलन प्रमुख एवं सदस्यों की टीम तथा प्रतापगढ़ एवं धरियावद विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के मोर्चों के समाजिक सम्मेलनों के लिए विधानसभा संयोजक एवं सहसंयोजक नियुक्त किए हैं । भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी गोपाल धाभाई ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले में 10 सितंबर से 30 सितंबर के मध्य में आयोजित होने वाले पार्टी के सामाजिक सम्मेलनों के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने डॉ. नारायण लाल निनामा को जिला सम्मेलन प्रमुख एवं भाजपा नेता शुभम चंडालिया , प्रशस्ति कुंवर , बगदीराम मीणा, विमल लबाना तथा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जसपाल गुर्जर को जिला सम्मेलन के लिए सदस्य नियुक्त किया है ।
धाभाई ने बताया कि इसी तरह भाजपा जिलाध्यक्ष कुमावत ने इन सम्मेलनों को दोनो विधानसभा में प्रभावी एवं सफल बनाने के लिए विधानसभा संयोजक तथा सहसंयोजक भी नियुक्त किए हैं, जिसके अंतर्गत प्रतापगढ़ विधानसभा में महिला मोर्चा सम्मेलन के लिए पार्टी की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनैना हापावत एवं पूर्व प्रधान कारी बाई मीणा को क्रमशः संयोजक तथा सहसंयोजक , एससी मोर्चा के लिए गबूरचंद मेघवाल एवं बंसीलाल पायक धोबी, ओबीसी मोर्चा के लिए राधेश्याम कुमावत तथा अशोक चौधरी एसटी मोर्चा के लिए ग्रामीण मंडल महामंत्री अंबालाल मीणा एवं सालमगढ़ युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रकाश मीणा तथा प्रभावी मतदाता की वोटर सम्मेलन के लिए युवा मोर्चा जिला महामंत्री जितेश सोनी एवं पूर्व पार्षद शूरवीर सिंह देवल को संयोजक तथा सहसंयोजक नियुक्त किया है ।
इसी तरह धरियावद विधानसभा में आयोजित होने वाले महिला मोर्चा सम्मेलन के लिए भाजपा नेत्री रेखा चौधरी एवं प्रधान हकरी देवी मीणा , एससी मोर्चा के लिए फतेहलालजीनगर एवं बगदीराम मेघवाल , ओबीसी मोर्चा के लिए हरगोविंद चौधरी एवं हेमंत सोनी, एसटी मोर्चा के लिए जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष खेत सिंह मीणा, कुलदीप मीणा तथा प्रभावी मतदाता की वोटर सम्मेलन के लिए रमेश कोठारी एवं चंद्रपाल सिंह पारेल को क्रमशः संयोजक एवं सहसंयोजक नियुक्त किया है ।
जिलाध्यक्ष कुमावत ने सभी दायित्ववान पदाधिकारीयों से इन सम्मेलनों को प्रभावी एवं सफल बनाने की अपील की है ।