भारतीय जनता पार्टी द्वारा क्रय विक्रय सहकारी समिति के चुनाव हेतु अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा

प्रतापगढ़ – क्रय-विक्रय सहकारी समिति प्रतापगढ़ के चुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा सोमवार को की गई।
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया की भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित जिला सहकारिता चुनाव समिति के सदस्यो की उपस्थिति में स्थानीय पंचायत समिति प्रतापगढ़ के सभागार में आयोजित हुई बैठक में सर्वसम्मति से ‘अ’ व ‘ब’ श्रेणी के कुल 11 सदस्य को भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में घोषित किया गया, जिनमें ‘अ’ श्रेणी में 6 व ‘ब’ श्रेणी के 5 प्रत्याशी अधिकृत रूप से घोषित किए गए।
‘अ’ श्रेणी में सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, रमेश मीणा, दशरथ आंजना, शांतिलाल गायरी, महिपाल जैन, किशोर पाटीदार एवं ‘ब’ श्रेणी में कांता कचरमल जैन, श्यामलता दूल्हेसिंह आंजना, भगवत सिंह टेरियाखेड़ी भेरूलाल रामलाल और लच्छीराम मीणा को अधिकृत रूप से भारतीय जनता पार्टी की ओर से क्रय विक्रय सहकारी समिति प्रतापगढ़ के चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा की बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, जिला परिषद के नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा, चुनाव प्रभारीगण जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय व प्रधान रमेश मीणा सहित पार्टी के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।