भारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ़ विधानसभा की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

विधानसभा प्रवासी व कुम्भलगढ़ के विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने संबोधित किया
प्रतापगढ़ । भारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ़ विधानसभा की संगठनात्मक बैठक रविवार को आयोजित हुई ,जिसे विधानसभा प्रवासी, राज्य सरकार के पूर्व मंत्री एवं कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ ने मुख्य रूप से संबोधित किया। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की एक संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई, जिसे भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश द्वारा नियुक्त विधानसभा प्रवासी, राज्य सरकार के पूर्व मंत्री व कुम्भलगढ़ से विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने संबोधित करते हुए आगामी 2023 के विधानसभा चुनावों में मजबूती ओर सक्रियता के साथ कार्य करने हेतु मातगदर्शित किया। साथ ही विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण राजस्थान में प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र को पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के प्रतिनिधित्व में 2018 से पूर्व ईमानदारी के लिए जाना पहचाना जाता था और आज प्रतापगढ़ विधानसभा को कांग्रेस विधायक के प्रतिनिधित्व में भ्रष्टाचार की पहचान मिली है।
आने वाले विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार हारेगा ओर ईमानदाररूपी भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और आने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ने राजस्थान प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है।
बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, जिला परिषद नेता प्रतिपक्ष हेमन्त मीणा, प्रधान रमेश मीणा, पूर्व प्रधान लच्छीराम निनामा आदि में संबोधित किया।
प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसपाल आंजना, आशीष जैन, जिला मंत्री भंवरलाल सोनावा, शांतिलाल मीणा, धर्मवीर मीणा, प्रेमलाल मीणा, कुसुम बेरवा, कैलाश मीणा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवलाल साहू, सोशल मीडिया जिला संयोजक निशील अरुण छोरिया, डाटा प्रबंधन जिला संयोजक विजय टेलर, मंडल अध्यक्ष रितेश सोमानी, राघवेंद्रसिंह सिसोदिया, अमृतलाल मीणा, विनोद सुथार, मुन्नालाल डांगी, विकास चनाल, थमिश मोदी, नागुलाल सेन, ईश्वरलाल कुमावत, अंबालाल मीणा, मुकेश पाटीदार, नरेंद्र सिंह सिसोदिया, बगदीराम मीणा, सभापति प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर, उपप्रधान प्रतिनिधि जीवन आंजना, भगवतसिंह टेरियाखेड़ी, हीरालाल रैदास, ईश्वरलाल साहू, गुड्डालाल मीणा, गोपाल धभाई, संजय गुर्जर, कमलेश सुथार, प्रदीप पाटीदार, ईश्वरलाल मीणा, अनिल अहीर, प्रशस्ति कुंवर आदि उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया एवं आभार जिला मंत्री कुसुम बैरवा ने किया।