भारतीय भूषण पुरुस्कार से अमर ग्रामीण जैविक महिला एब युवा समाज सेवा संस्था निदेशक अमर सिंह को किया सम्मानित

भारतीय भूषण पुरुस्कार से अमर ग्रामीण जैविक महिला एब युवा समाज सेवा संस्था निदेशक अमर सिंह को किया सम्मानित
प्रतापगढ़। जिले कार्यरत अमर ग्रामीण जैविक महिला एब युवा समाज सेवा संस्था निदेशक अमर सिंह को किया गया सम्मानित सोसल पॉइंट फाउंडेक्शन के द्वारा भारतीय भूषण पुरुस्कार द्वारा। प्रतापगढ़ जिले के अन्दर ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को जैविक खेती अपनाने व जैविक खेती के लिए जागरूकता अभियान चलाकर जैविक खाद एवं दवाओं को घर घर बनाने के निशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिए ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ को घर घर तक पहुंचाने व उनका फायदा दिलाने, लंपी रोग की आर्युवेदिक दवा तैयार कर करीब 30000 गायों को पिलाने के लिए हमेशा तैयार रहने। ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ पौधे लगाकर जगह जगह जाकर धरती माता को हरियाली से आच्छादित करने को पेड़ पौधों को अर्पण कर वाता वर्ण को दूषित होने से बचाने के सराहनीय कार्य के करीब पांच साल से लगातार अथक प्रयासों से किए जा रहे हैं इन सभी कार्यों की समीक्षा कर संस्था निदेशक को सम्मानित किया गया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई।अमर ग्रामीण जैविक महिला एब युवा समाज सेवा संस्था निदेशक अमर सिंह इसी प्रकार आप एवं आपकी संस्था निस्वार्थ सेवा करती रहें।