प्रतापगढ़

भारतीय मानक और भारत सरकार द्वारा जारी विभिन्न गुणवत्ता नियंत्रण को लेकर आयोजित हुई कार्यषाला

कोई भी समान खरीदे उस वक्त आईएसआई के मार्का वाला ही खरीदे-जिला कलक्टर

प्रतापगढ़। भारतीय मानकों और भारत सरकार द्वारा जारी विभिन्न गुणवत्ता नियंत्रण आदेषों के प्रति को लेकर जागरूकता कार्यषाला मिनी सचिवालय परिसर में जिला कलक्टर डाॅ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों की आयोजित हुई।

जिला कलक्टर ने कहा कि कार्यषाला के माध्यम से आप सभी बीआईएस नियमों को ध्यान में रखते हुए कोई भी टेण्डर प्रक्रिया करते वक्त व ग्राम पंचायत स्तर पर भी आईएसआई से प्रमाणित ही समान खरीदे। उन्हांेने कहा कि इस कार्यषाला के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में बच्चों को जागरूक करें ताकि वे अपने अभिभावको को जागरूक कर सके ताकि कोई भी समान खरीदे तो धोखाधड़ी ना हो। उन्होंने शरीर की सुरक्षा को लेकर आईएसआई द्वारा प्रमाणित हेलमेट का उपयोग करने को ही कहा। उन्हांेने छोटे सिलेण्डर खरीदते वक्त भी क्वालिटी का ध्यान रखते हुए खरीदने को कहा। उन्होंने पीने के पानी की बाॅटल निर्धारित मानको के अनुसार ही उपयोग करने को कहा। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी व जिला रसद अधिकारी से कहा कि वे अपने क्षेत्राधिकार में नियमानुसार जांच कर कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने अधिकारियों, कर्मारियों व आमजन को भी कहा कि वे बीआईएस केयर ऐप का अधिक से अधिक डाउनलाॅड करें व जागरूक रहकर शुद्धता की व समान की जांच परख करें। इस अवसर पर जयपुर से आये अधिकारियों ने भी बीआईएस केयर ऐप, शुद्धता की पहचान व हाॅलमार्क का निषान अवष्य देखने को कहा। उन्होंने इलेक्ट्रीकल केबल, एमसीबी, प्लग, बिजली के मीटर, प्रेस, गीजर, रूम हीटर, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, सिलेण्डर, रेगुलेटर और गैस नली, गैस चूल्हा, प्रेषर कूकर, सीमेंट, हेलमेट, पैकेजबन्द पीने का पानी व खिलौने आदि उत्पादों को खरीदते समय आईएसआई मार्क अथवा रजिस्टेªषन मार्क की जांच बीआईएस केयर पर आवष्यक रूप से देखने को कहा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेष कुमार नायक, तहसीलदार सतीष कुमार, जिला रसद अधिकारी बनवारीलाल मीणा, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button