भारत आदिवासी पार्टी (बाप) 10 सितंबर को डूंगरपुर में करेगी अपने ऐतिहासिक स्थापना का आगाज

प्रतापगढ़। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आदिवासियों के हक एवं अधिकारों को लेकर भारत आदिवासी पार्टी BAP आगामी चुनावों में अपनी पेठ पकड़ को मजबूत करने के लिए चुनाव से पहले अपने गंतव्य तक पहुंचने को लेकर करने जा रही है राजस्थान के डूंगरपुर जिले से शुरूआत इस मौके पर भील आदिवासी रमेश नीनामा ने बताया कि जल, जंगल,जमीन एवं जनता से जुड़े तमाम मुद्दे को लेकर आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में ताल ठोकने वाली भारत आदिवासी पार्टी (BAP) का आगाज 10 सितंबर 2023 को लाखों की तादात में स्थान टंट्या मामा खेल मैदान , गेंजी घाटा चौरासी, डूंगरपुर में उपस्थित जन समुदाय के बीच होगा।
10 सितंबर को 10:00 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा इसमें विशाल सभा का आयोजन होगा सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन रोत, आदिवासी कांतिभाई रोत, सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डिंडोर , चौरासी विधायक राजकुमार रोत एवं कई वक्ता संबोधित करेंगे।
बीजेपी और कांग्रेस ने बारी-बारी से राज्य और देश में कुशासन किया आम आदमी एवं दबा कुचला तबका अभी भी मुख्य धारा में नहीं आ पाया है।
भारत आदिवासी पार्टी के स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र ,गुजरात ,मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की जनता उपस्थित रहेगी।
प्रतापगढ़ जिले से पार्टी की स्थापना दिवस पर हजारों की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे नई पार्टी की लॉन्चिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह जोश एवं जुनून है क्योंकि लोग दोनों राजनीतिक पार्टियों से ऊब चुके हैं इन दोनों पार्टियों ने जनता को लूटने और भ्रष्टाचार के लिए काम किया हैं विकास के नाम से थोथी घोषणाएं ही करते हैं जनता काफी जागरूक हो चुकी है सही और गलत का निर्णय करने लग गई है इसलिए बाप पार्टी के लॉन्चिंग से पहले ही समर्थन मिलना प्रारंभ हो गया है।