भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि (निर्वाण दिवस ) पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित – एबीवीपी स्वरूपगंज

स्वरूपगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वरूपगंज नगर इकाई के द्वारा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की पुण्य तिथि को समरसता दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नगर अध्यक्ष दीपेश अग्रवाल ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर ने अस्पृश्यता, अशिक्षा, अन्धविश्वास के साथ-साथ सामाजिक, राजनैतिक एवम आर्थिक विषमता को सबसे बड़ी बुराई रूप में प्रस्तुत किया और एक नैतिक एवम् न्यायपूर्ण आदर्श समाज के निर्माण के लिये उन्होंने स्वाधीनता, समानता और भ्रातृत्व के सूत्रों को आवश्यक बताया और उनका कड़े शब्दों में समर्थन किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष दीपेश अग्रवाल ,नगर सह मंत्री महेंद्र सुथार नगर विद्यार्थी प्रमुख निलेश प्रजापत पुरन प्रजापत दशरथ प्रजापत वरुण राजपुरोहित भरत सिंह योगेश सिंह प्रशांत प्रजापत किरण प्रजापत गणेश देवासी रवि ओम व्यास चिराग राजपुरोहित संग्राम राहुल माली तुषार सहित मौजूद रहे।