भारत विकास परिषद द्वारा बालको को ऊनी वस्त्र व अभिभावकों को कंबल वितरण

Chautha [email protected] Kapasan News
कपासन
समाज सेवा में अग्रणी संस्था भारत विकास परिषद शाखा कपासन ने क्षेत्र में समाज सेवा के कई उत्कृष्ट कार्य हाथ में लिए हैं ऐसा ही एक कार्य गांव को गोद लेकर गांव की आर्थिक स्थिति को सुधार करने का भी है कपासन शाखा ने धमाणा ग्राम पंचायत का गांव करूंकड़िया गोद लिया है गोद लिए गांव के स्तर को सुधारने के लिए शिक्षा के प्रति चिंता करते हुए विद्यालयों में अध्ययन करने वाले बालकों को एवं उनके अभिभावकों को सर्दी के इस मौसम में ऊनी वस्त्र भेंट करने का किया गांव में आयोजित कार्यक्रम में कपासन पंचायत समिति के प्रधान भेरूलाल चौधरी की अध्यक्षता और धमाणा गांव के सरपंच विष्णु शंकर हेड़ा के मुख्य आतिथ्य में एक सो बालकों को परिषद के सदस्य विमल मशीनरी के लक्ष्मी लाल विमल कुमार ओम प्रकाश पुखराज चंडालिया के पिता हरक लाल चंडालिया की स्मृति में जर्शिया और अभिभावकों को एक सो ऊनी कंबल भेंट किए अभिभावकों की मांग एवं भारत विकास परिषद शाखा कपासन के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सोमानी के अनुरोध पर गांव में ही दो हैंडपंप लगाने और विद्यालय की चारदीवारी पूरी करने की स्वीकृति दी गई यह हैंडपंप और मय मोटर प्रधान भेरूलाल चौधरी की तरफ से लगवाए जायेंगे विमल मशीनरी के सहयोग से ही दोवनी ग्राम पंचायत के दोवनी खेड़ा गांव में भी 50 अभिभावकों को ऊनी कंबल और 50 बच्चों को स्वेटर भेंट की गई इस अवसर पर परिषद के सचिव घनश्याम गोड अध्यक्ष देवेंद्र सोमानी बादशाह सिंह जगदीश लड्ढा पुखराज चंडालिया मदन मोहन दाधीच प्रभु लाल टैलर निर्मल बाघमार भगवती लाल सोमानी उपस्थित थे