चित्तौड़गढ़
भारत विकास परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर विविध आयोजन

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन
भारत विकास परिषद शाखा कपासन द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती रामलाल जी सोमानी के धर्मशाला में विविध आयोजनों के साथ मनाई गई ।आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने एवं भारत को युवा शक्ति के रूप में संसार के पटल पर करने हेतु प्रण लिया। भारत विकास परिषद भी स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों पर अपना सेवा का कार्य करता है। इस कार्यक्रम में आज परिषद अध्यक्ष देवेंद्र को सोमानी सचिव घनश्याम गौड़ बादशाह सिंह मुरलीधर नामधर महेंद्र मोहन दाधीच रोशनलाल विजयवर्गीय रतनलाल आचार्य निर्मल बाघमार सुरेश बाफना संपत सुथार भगवती लाल सोमानी उपस्थित रहे।