भीम आर्मी ने चंद्रशेखर आजाद के ऊपर हुए हमलें में सामिल हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी को लेकर सौंपा ज्ञापन

भीम आर्मी ने चंद्रशेखर आजाद के ऊपर हुए हमलें में सामिल हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी को लेकर सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़। भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला यूनिट प्रतापगढ़ के बैनर तले जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह गृह मंत्री, योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कल एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के ऊपर हुए जानलेवा हमले के विरोध में भारी आक्रोश एवं रोष व्यक्त करते हुए कड़े शब्दों में निंदा कर ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में राष्ट्रपति से भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद, भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष को विशिष्ट श्रेणी की जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई। एवं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी कर उनके नारको टेस्ट कर षड्यंत्र में शामिल लोगों का षड्यंत्र उजागर कर सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की गई। भारत सरकार से इस हमले की सीबीआई जांच करवाकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की गई। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को हमलावरों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाने का अल्टीमेटम दिया गया है। जिला प्रशासन एवं सरकार को दिए गए अल्टीमेटम 12 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं करने पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी के सभी भीम सैनिक कार्यकर्ता बहुजन समाज के सामाजिक संगठन एवं राजनीतिक पार्टियां के समस्त कार्यकर्ता गण भारत देश में सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन एवं सरकार की रहेगी। ज्ञापन जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि तहसीलदार सतीश पाटीदार को दिया गया। ज्ञापन देने में जिला संयोजक गोविंद मेघवाल ,जिला सहसंयोजक दिलीप मेघवाल, जिला मीडिया प्रभारी आनंद प्रकाश पवार, समस्त जिला यूनिट पदाधिकारी समस्त ब्लॉक लेवल पदाधिकारी एवं भीम सैनिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।