भीम आर्मी ने निकाली डीजे के साथ प्रतापगढ़ शहर में विशाल रैली

प्रतापगढ़। शहर में भीम आर्मी के तत्वावधान में संविधान बचाओ आरक्षण बचाओ के तहत किया गया रैली का आयोजन।
आयोजन के मुख्य अतिथि भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रदेश संयोजक अनिल देनवाल, पूर्व प्रदेश संयोजक सत्यवान इंदासर, मध्य प्रदेश के सहसंयोजक दिलावर खान, मामा संत रविदास ट्रस्ट के अध्यक्ष कंवरलाल, शांतिलाल, बगदीराम,भगवती भील, गौतम, बालूराम, जिला सहसंयोजक गोवर्धन, कोषाध्यक्ष के एस कमलवा, जिला महामंत्री दिलीप रैदास, जिला उपाध्यक्ष मनोहर, प्रतापगढ़ ब्लॉक प्रभारी विनोद बौद्ध, भरत, रतन लाल, रघुनाथ , रामनिवास मालवीय, जयंतीलाल, धनपाल, रघुनाथ एवं तमाम जिले एवं ब्लॉक के पदाधिकारी एवं तमाम मूलनिवासी संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों रैली व कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी जिला संयोजक गोविंद मेघवाल ने की कार्यक्रम की शुरुआत पीजी कॉलेज अटल रंगमंच से रैली के रूप में होकर राणा पूंजा भील चौराया, गांधी चौराहे से अंबेडकर चौराहा होते हुए पांच इमली स्थित रविदास समाज छात्रावास भूमि पर रैली का समापन हुआ। रैली के समापन के पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने सभी समाजजनों एवं युवाओं को एक जुट होकर अपने एवं मानव समाज के लिए सेवा भाव के लिए तैयार रहने को कहा एवं अन्याय के विरुद्ध एक जुट होकर अपने समाज को व्यसनों एवं कुरुतियों से दूर रखना और दूर रहना होगा तभी हम मजबूत होंगे। कार्यक्रम में उपस्थित भीम आर्मी जिला संयोजक गोविंद मेघवाल ने सभी समाजजनों एवं युवा भीम साथियों का रैली एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में किए गए अपने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाजजनों ने कार्यक्रम के पश्चात भोज का आयोजन किया गया।