भीम आर्मी ने महर्षि वाल्मिकी जयंती व कांशीराम परिनिर्वाण दिवस मनाया

प्रतापगढ़ । भीम आर्मी जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार मेघवाल ने बताया कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन के द्वारा हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन में महर्षि वाल्मिकी जयंती आयोजित मनाई गई एवं कांशीराम के परिनिर्वाण पर पुण्य तिथि दिवस मनाई एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत भीम आर्मी टीम ने गांधी चौराहे पर पहुंच कर के भीम आर्मी बैनर तले ईद मिलाद उल नबी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के जुलूस का भव्य स्वागत में फूल बरसाए गए व मुबारक बाद दी गई। जुलूस का स्वागत भीम आर्मी ब्लॉक प्रभारी अरनोद मीर नवाज़ के नेतृत्व में किया गया। स्वागत के बाद सामुदायिक भवन में जिला संयोजक गोविंद मेघवाल के निर्देशानुसार कार्यकारणी का विस्तार करते हुवे आईटी सेल जिला प्रभारी के रूप में चिमन मेघवाल को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन भीम आर्मी प्रतापगढ़ के ब्लॉक संयोजक भरत लकुम द्वारा किया गया।