राजस्थान
भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला यूनिट का चिंतन शिविर एवं कैडर कैम्प रविवार सुबह 11 बजे अरनोद में

प्रतापगढ़। भीम आर्मी जिला मीडिया प्रभारी आनंद प्रकाश पंवार ने बताया कि जिला संयोजक गोविंद मेघवाल के निर्देशानुसार भीम आर्मी भारत एकता मिशन, जिला यूनिट, प्रतापगढ़ के बेनर तले “चिंतन शिविर एवं कैडर कैम्प ” का आयोजन किया जायेगा अरनोद मे प्रतापगढ़ जिला एवं ब्लॉक अरनोद के पदाधिकारियों, भीम सैनिक कार्यकर्ताओं को राजनीतिक भागीदारी और सामाजिक हक एवं अधिकारों के लिए जागरूकता अभियान के लिए रणनीति के लिए तैयार किया जायेगा। रविवार सुबह 11 बजे अरनोद में किया जायेगा।