प्रतापगढ़
भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा राणा पूंजा भील जन्मोत्सव एवं धम्म दिवस का हुआ भव्य आयोजन

प्रतापगढ़। संत रविदास नगर अरनोद में भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा पूंजा भील जन्म जयंती एवम धम्म दिवस मनाया गया। जिसमे नगर के युवाओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़ के भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अथिति गोविंद मेघवाल भीम आर्मी जिला संयोजक प्रतापगढ़ रहे। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने राणा पूंजा भील और धम्म दिवस के बारे में बताया गया। साथ ही बहन कुमारी टीना मेघवाल ने बताया कि महिलाओं को इस पाखंडवाद से बाहर आने की आवश्यकता है। इस अवसर पर भीम आर्मी की नगर कार्यकारणी बनाई गई। जिसमे गोवर्धन मेघवाल को नगर संयोजक बनाया गया । कार्यक्रम का संचालन भीम आर्मी जिला महामंत्री दिलीप मेघवाल ने किया ।