भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा द्वारा भील कालीबाई कलासुआ स्कूटी योजना को लेकर दिया ज्ञापन

प्रतापगढ़। भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा प्रतापगढ़ द्वारा उपायुक्त परियोजना अधिकारी जनजाति विभाग जिला प्रतापगढ़ को कालीबाई कलासुआ स्कूटी योजना न्यूनतम पात्रता 10th एवं 12th में 65 % पात्रता के आधार पर आवेदन करने वाली सभी छात्राओं को स्कूटी दिलाने में छात्राओं की मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए । सन् 2021-22 10th एवं 12th की 65% से ऊपर वाली पात्रता मे कालीबाई स्कूटी योजना मे आवेदन किया था । आवेदन करने वाली छात्राओं मे कई पात्र छात्राएं वंचित रह गई है। जो 10th एवं 12th में 65% से ऊपर वाली सभी छात्राओं को स्कूटी दी जाएं।
अगर सभी छात्राओं की मांग को समय पर पुरा नही किया गया तो भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसमें समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी
इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष गौरव , सपना जाट, किरण रैदास , नीलू मीना,उर्मिला मेघवाल, किरण कुमावत, पूजा माली, चेतना राव, बुलबुल कवर, मित्रा बंजारा, दिव्या मीणा, फुलवंता मीणा , एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रही।