भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने सौंपा बिजली विभाग को ज्ञापन

प्रतापगढ़। वर्तमान समय में रबी की फसल तैयारी व फसल पिलाई का समय चल रहा है। किसानों का मुख्यता इसी सीजन की फसल से पूरे वर्ष भर अपने परिवार का भरण पोषण और जीवन निर्वाह होता है। साथ ही किसानों की वर्ष भर की अर्थव्यवस्था इसी सीजन की कृषि से अच्छी उत्पादन पर निर्भर करती है।
ऐसी स्थिति में रबी खरीफ फसल का सही तरह से पकना किसानों के लिए अति आवश्यक है। इसके बावजूद बिजली की सप्लाई व्यवस्था लगातार बाधित हो रही है कृषि कार्य के लिए बिजली की सख्त आवश्यकता रहती है। लेकिन दिन में बार-बार फाल्ट होने व अनियमित लाइटों के चलने के समय पिलाई का काम पूरा नहीं हो पा रहा है और रबी सीजन का समय निकलता जा रहा है। अधिकांश जगह किसानों को रात में पिलाई करना पड़ रही है।रात में लाइट की सप्लाई दी जा रही है जिससे मजबूरन किसानों को रात भर जागना पड़ता है और जहरीले जीव जंतु के काटने का भय बना रहता है। दलोट ब्लॉक में पूर्व में भी बिजली समस्या का लेकर ज्ञापन दिया था उस समय किसानों को आश्वासन दिया गया था कि विभाग द्वारा पुरानी व खराब बिजली लाइनें दुरुस्त की जाएगी जहां पर पुराने तार हो गए वे हटाकर नए तार लगाए जाएंगे। लेकिन आज तक बिजली लाइनों के मेंटेनेंस का कार्य नहीं किया गया है।
इसलिए भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने सहायक अभियंता विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अजमेर शाखा दलोट के नाम निम्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है। जिसमें दलोट में प्रत्येक फिटर में जो पुरानी तार हो गए हैं उन्हें तुरंत हटा करना नए तार डलवाए जाए सभी लाइनों का नवीन करण कराया जाए। किसानों का रबी फसल तैयारी व फसल पिलाई का महत्वपूर्ण समय है ऐसे समय में राज्य सरकार के आदेश अनुसार दिन में बिजली लाइट उपलब्ध कराने तथा लाइट रेगुलर चलाई जाए।प्लॉट ब्लॉक में राज्य सरकार द्वारा जो चाहिए से स्वीकृत कर रखे हैं वह अधूरे पड़े हुए हैं उनका शीघ्रता शीघ्र कार्य पूर्ण करवा कर बिजली लाइन एवं चालू कराई जाए। ताकि किसानों को सही वोल्टेज में और निमृत 1 दिन में बिजली मिल सके। उपरोक्त मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है उन पर बिजली विभाग विचार नहीं करता है तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।