भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने डीएपी खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन # 1 Super best amazingly

भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने डीएपी खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन # 1 Super best amazingly
प्रतापगढ़। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने यूरिया डीएपी खाद की पर्याप्त उपलब्धता व इनकी कालाबाजारी रोकने के लिए उपखण्ड पीपलखूंट मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक शानू हाड़ा के आह्वान पर पीपलखूंट ब्लॉक संयोजक मुकेश निनामा ने बताया कि वर्तमान समय में रबी फसल की पूर्व तैयारी व फसल पिलाई का समय चल रहा है।
भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा: किसानों का मुख्य रूप से इसी सीजन की फसल से पूरे वर्ष भर अपने परिवार का भरण पोषण और जीवन निर्वाह होता है। साथ ही किसानों की वर्षभर की अर्थव्यवस्था इसी सीजन की कृषि के अच्छे उत्पादन पर निर्भर करती है। ऐसी स्थिति में रबी की फसल का सही तरह से पैदा होना किसानों के लिए अति आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि इसके बावजूद सहकारी विभाग द्वारा खाद की सप्लाई व्यवस्था नहीं के बराबर हो रही है। किसी लैप्स में एक गाड़ी आती है तो किसानों की लंबी लाइन लग जाती है। किसानों को समय पर खाद नहीं मिलने से मायूस होकर लौटना पड़ता है। बिना खाद के ही बुआई हुई फसलों की पिलाई करनी पड़ती है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ी साखंथलि की बालिकाओं को साइकिल वितरण # 1 Super best amazingly
भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा: सरकारी लैप्स में किसानों को आवश्यक खाद नहीं मिलने से किसानों को मजबूरन महंगे दामों का बाजारों से यूरिया 400 से 500 में खाद खरीदना पड़ता है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। राज्य सरकार को किसानों की परेशानी और = पीड़ा को समझते हुए तुरंत खाद की व्यवस्था करना अति आवश्यक है।
उन्होंने बाजारों में हो रही खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा किसान हित में शीघ्र खाद उपलब्ध कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता प्रभूलाल, एडवोकेट चांदमल निनामा, एडवोकेट रमेश , निनामा,पवन निनामा,सावरलाल मईड़ा, सुरेन्द्र भील, रमेश बुझ,कालूराम,शंभूलाल आदि उपस्थित रहे।
big breaking:-लड़कियों की शादी की उम्र बदली, भारत सरकार ने लड़कियों की शादी की उम्र बदली, कैबिनेट की मंजूरी, अब इस न्यूतनम वर्ष की आयु में होगी शादी, पढ़िए यह पूरी खबर |