भील प्रदेश युवा मोर्चा ने विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर दिया ज्ञापन

अरनोद। विद्युत विभाग के लापरवाही से एक युवक के कंरट लगने से बाल बाल बचा जिसको लेकर भील प्रदेश युवा मोर्चा ने दिया ज्ञापन। ब्लांक संयोजक छगनलाल गणावा ने बताया की एक वर्ष पूर्व भी सुरेश दमामी के घर में आग लग गई थी जिसको लेकर भी लाईन मैन को अवगत करा दिया था | लेकिन अभी तक 11कै वी लाईन ठिक नहीं की गई और यह दुसरी घटना घटित हुई राहुल पिता कैलाश मीणा को करंट लग गया था।
जिला चिकित्सालय में उसका ईलाज चल रहा है विघुत विभाग के कर्मिक लापरवाही बरत रहे है जिससे लोगों में आक्रोश है भील प्रदेश युवा मोर्चा के बैनर तले JEN विद्युत विभाग को ज्ञापन दिया गया। ऊकार चरपोटा ने बताया की आये दिन इस तरह की घटना घटित हो रही व चंद पैसों की लालच में लाईन मैन काम नहीं कर रहा न थो उसको बात करने का लिहाज नहीं है । शिकायत करने के बाद भी प्रार्थी के खेत पर 11कैवी लाईन ठिक नहीं कि गई । दो दो घटना घटित होने के बाद भी कोई कारवाई नही हुई 3 दिन का अल्टिमेट दिया अगर कारवाई नही हुई व पिड़ित परीवार को आर्थिक मुआवजा नहीं दिया गया तो उग्र आदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन दैने मे जिला संरक्षक शानु हाडा, सोहन निनामा, भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा संयोजक दिलीप राणा,विधार्थी मोर्चा दिनेशमाल, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बुज , कार्यकारी सदस्य दिनेशराणा, ईशवर मीणा,पन्नालाल, कारुलाल,दशरथ मीणा, कारुलाल,गणेश,दिलीप ,नन्दलाल समस्त विग्ग के कार्यकर्ता मौजुद थे।