भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा MBBS छात्र हनीमेश को न्याय दिलाने को आज राज्य सरकार के नाम देगा ज्ञापन

प्रतापगढ़। सीकर के एक मेडिकल कॉलेज में बांसवाड़ा के MBBS छात्र आदिवासी हनिमेश की हत्या कर दी गई, हनिमेश को न्याय दिलाने व आरोपियों की शीघ्र गिरप्तारी व उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर SOG जांच करने को लेकर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा प्रतापगढ़ ने दिनांक 26/06/2023 को आज सोमवार को समय 11 बजे धरियावद रोड टैगोर पार्क से कलेक्ट्री तक रैली निकालते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन देगा। ज्ञापन में जिले के सभी विद्यार्थी शामिल होंगे। इस घटना से पूरे आदिवासी समुदाय में आक्रोश व्याप्त है अनुसूचित क्षेत्र से गैर अनुसूचित क्षेत्र में विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित होता है एवं गैर अनुसूचित क्षेत्र की व्यवस्थाएं हत्यारी साबित होती है। सत्ताधारी नेता भी चुप्पी साध कर बैठे भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा पहले से ही यह मांग करता आया है कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षण हेतु अनुसूचित क्षेत्र में ही कॉलेज आवंटित किया जाए।