भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने छात्रवृत्ति की मांग को लेकर की बैठक

प्रतापगढ़। भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न की गई जिसमें विद्यार्थियों की बकाया छात्रवृत्ति एवं कॉलेज इकाई कार्यकारिणी की विस्तीत चर्चा की गई जिसमें आम राय से तय किया गया पिछले 4 वर्ष से बकाया छात्रवृत्ति को लेकर 10 जुलाई को टैगोर पार्क से कलेक्टर ऑफिस तक रैली निकाल कर ज्ञापन देना तय किया गया है, और प्रतापगढ़ जिले के समस्त कॉलेजो में कार्यकारिणी घटित 24 – 25 जुलाई को पूरी कर दी जाएगी । बैठक में उपस्थित BPVM पूर्व जिला संयोजक राकेश मईडा पूर्व जिला वरिष्ठ सलाहकार बहादुर लाल निनामा BPVM जिला संयोजक देवीलाल खड़ा कन्या महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव निनामा दलोट ब्लॉक संयोजक प्रतापगढ़ ब्लॉक संयोजक हुडाराम, छात्र हितैषी उदय भील ,विक्रम निनामा ,अरविन भील, मिथुन, इशू, BPVM एवं BPVM के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।