भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा प्रतापगढ़ ने विद्यार्थियों की प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। जिले में आज भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन।
ज्ञापन के जरिए भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने बताया कि जिले के समस्त महाविद्यालय एवं BSTC, B.ed., ITI, नर्सिंग छात्र आदि की बीते तीन सालों से मिलने वाली छात्रवृत्ति जो सत्र 2020-21, 2021-22,2022-23 की छात्रवृत्ति अभी तक विद्यार्थियों के खाते में जमा नहीं हुई है उसका भुगतान तुरंत किया जाए। समस्त राजकीय महाविद्यालय में जनजाति छात्र छात्राओं के लिए 12% रिजर्वेशन कर रखा है जबकि जिले में सर्वाधिक आदिवासी छात्र छात्राओं का ऑनलाइन फॉर्म भरा जाता है। कॉलेज में प्रवेश के लिए 12% रिजर्वेशन को बढ़ाकर 45% किया जाए ताकि आदिवासी छात्र छात्राओं का प्रवेश अधिक से अधिक राजकीय महाविद्यालय में हो। सरकारी सभी भर्तियों में ST / SC के लिए आदिवासी क्षेत्र में 40% बाध्यता को हटाया जाए ताकि अधिक से अधिक छात्र नौकरी लग सके। आदिवासी क्षेत्र में सरकारी भर्तियों में CET पास अनिवार्यता को हटाया जाए ताकि गरीब से गरीब बेरोजगार विधार्थी सभी भर्तियों में पात्र रहे।
ज्ञापन देने के दौरान BPVM पूर्व जिला संयोजक राकेश मईडा, bpvm जिला संरक्षक दिलीप मईडा, bpvm जिला संयोजक देवीलाल खड़ा, धरियावद कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष शांतिलाल बरगोट, bpvm जिला प्रवक्ता धनराज बड, छात्र संघ उपाध्यक्ष अनीता डिंडोर , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संतोष निनामा, विजय निनामा, प्रतापगढ़ ब्लॉक संयोजक हुडाराम, पीपलखूंट ब्लॉक संयोजक हरीश निनामा, छात्र हितेषी उदय भील, प्रताप निनामा, विक्रम निनामा एवं bpvm के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।