भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने मनाया स्थापना दिवस

प्रतापगढ़। भील प्रदेश विद्यार्थी के 8 वें स्थापना दिवस पर जिले के समस्त राजकीय महाविद्यालय एवं प्रतापगढ़ में BPVM स्थापना दिवस मनाया गया और साथ ही पौधा रोपण किया गया व कई मुद्दों पर चर्चा की गई । अपने उद्बोधन में बालू भील ने बताया अभी हाल ही में 25 अगस्त को छात्र संघ चुनाव है उसको लेकर इस बार BPVM को मजबूत होकर काम करना पड़ेगा और पूरे प्रतापगढ़ जिले मे भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा का बैनर जिताने का आह्वान किया गया है। बालू भील द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को BPVM के स्थापना दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाए दी गई। कन्या महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष गौरव निनामा, उपाध्यक्ष अनीता, BPVM जिला संयोजक देवी लाल , उदय भील विक्रम निनामा ,ईश्वर डामोर, विजय ,हुडाराम, बंसीलाल, दीपक मईडा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पूर्व BPVM जिला वरिष्ठ सलाहकार भील आदिवासी बहादुर लाल निनामा द्वारा किया गया संचालन।