भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने कॉलेज शिक्षा निदेशालय जयपुर के नाम प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को दिया ज्ञापन

प्रतापगढ़। प्रथम वर्ष विद्यार्थियों के मूल दस्तावेज सत्यापन व फीस जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने के संबंध में प्रथम वर्ष के मूल दस्तावेज सत्यापन की आज अंतिम तारीख है और बहुत सारे छात्र-छात्राएं मूल दस्तावेज सत्यापन करवाने से वंचित रह गए क्योंकि कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार मूल दस्तावेज सत्यापन का जो समय दिया था जो कि सीमित समय दिया था। आदिवासी बहुल क्षेत्र है जहां पर ना तो मीडिया हैं और न ही समय पर सूचना मिली तथा नेटवर्क प्रॉब्लम होने की वजह से काफी छात्रों को समय पर सूचना नहीं मिलने के कारण तथा मूल दस्तावेज सत्यापन का जो समय था वह सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक था जिससे काफी छात्र छात्राएं मूल दस्तावेज सत्यापन से वंचित रह गए हैं।हमारी मांग है कि मूल दस्तावेज सत्यापन की अंतिम दिनांक को बढ़ाया जाए ताकि गरीब वंचित छात्र छात्राएं अधिक से अधिक मूल दस्तावेज सत्यापन करा सकें तथा अपना प्रवेश ले सके।
ज्ञापन देने में BPVM पूर्व
वरिष्ठ सलाहकार बहादुर लाल निनामा, जिला संयोजक देवीलाल खड़ा, छात्र नेता विक्रम सिंह निनामा, अनिल मईडा, पंछिलाल, पवन, विजय, हुड़ाराम, मिथुन बामनिया, ईश्वर डामोर, उदय आदि छात्र उपस्थित रहे।