राजस्थान
भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने स्कूटी योजना को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

प्रतापगढ़। कालीबाई कलासुआ स्कूटी योजना की न्यूनतम पात्रता 10th एवं 12th में 65 % के आधार पर छात्राओं को स्कूटी दी जाती थी । लेकिन सन 2021_22 में 10th एवं 12th की 65% से ऊपर वाली छात्राओं को कालीबाई कलासुआ स्कूटी योजना में आवेदन करने वाली छात्रों में कई पात्र छात्राएं वंचित रह गई । इसको लेकर पूर्व में उपायुक्त परियोजना अधिकारी जनजाति विभाग अधिकारी जिला प्रतापगढ़ को अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई है। जिला कलेक्टर से इस मामले में निवेदन किया गया है कि 10th एवं 12th के 65% से ऊपर वाली पात्र छात्राओं को स्कूटी उपलब्ध करवाई जाएं । ज्ञापन देने मे सुगना, गायत्री मीणा, अंगूरी मीना , नीलू मीना, मनीषा, करीना , आदि छात्राएं उपस्थित रही ।