भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने राजकीय महाविद्यालय पीपलखूंट में गोविंद गुरु महाराज की जयंती मनाई

प्रतापगढ़। भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने राजकीय महाविद्यालय पीपलखूंट में कॉलेज इकाई व छात्र संघ कार्यकारिणी ने संत गोविंद गुरु महाराज की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आयोजन किया।
छात्र संघ उपाध्यक्ष दिनेश निनामा ने बताया कि आदिवासी क्षेत्र के अंदर गोविंद गुरु ने आदिवासी भील समाज को जगाने का काम किया, आदिवासी समाज में मांस मदिरा सेवन नहीं करने और शिक्षा को लेकर भगत आंदोलन चलाया आंदोलन के माध्यम से भील प्रदेश झम्बुखंड बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर व्याख्याता हरदेव सिंह चौधरी ने गोविंद गुरु के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।व्याख्याता विमल कुमार ने संम्प सभा के उद्देश्य के बारे में बताया। राजकीय महाविद्यालय पीपलखूंट के प्राचार्य डॉ सतीश कुमार आचार्य ने मानगढ़ धाम पर शहीद हुए उन तमाम आदिवासी महापुरुषों को नमन करते हुए बताया कि हमें गोविंद गुरु के जीवन से प्रेरणा लेकर आदिवासी समाज मे होने वाले शोषण अत्याचार और बुराइयों को मिटाना चाहिए और समाज में शिक्षा के लिए उन सभी गरीब लोगों को आगे लाना होगा तभी हम हमारे समाज को जगा पाएंगे। इस अवसर पर सभी शिक्षकों और सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर कॉलेज इकाई अध्यक्ष हुडाराम मईडा, इकाई उपाध्यक्ष गोविंद निनामा,इकाई महासचिव पीरुलाल डामोर, इकाई सचिव शिल्पा कुमारी कटारा, छात्र नेता रामचंद्र निनामा,पुजा निनामा, शन्ता कुमारी भील,शम्पा निनामा,प्रविण यादव आदि छात्र उपस्थित रहे।