भीषण गर्मी के चलते बेजुबान पक्षियों के लिये दाना पानी हेतू डॉ-ईश्वर शर्मा ने लगवाए परिण्डे

भीषण गर्मी के चलते बेजुबान पक्षियों के लिये दाना पानी हेतू
डॉ-ईश्वर शर्मा ने लगवाए परिण्डे
प्रतापगढ जिले में भीषण गर्मी के चलते बेजुबान पक्षियों के लिये दाना पानी हेतू जिला विकास जन संघर्ष समिति एवं गौ-गोविन्द भक्त मंडल की ओर से चलाऐ जा रहे परिण्डे लगाओ अभियान के तहत आज डाक्टर ईश्वर शर्मा ने बेजुबान पक्षियों के लिये दाना पानी हेतू परिण्डे लगवाये है ।साथ ही परिण्डे लोगों को वितरित करके लोगों को इन परिण्डे मे प्रतिदिन ठंडा पानी भरने का संकल्प दिलाया गया हैं ।संघर्षि समिति एवं गौ गोविन्द भक्त मंडल के राजेन्द्र खत्री एवं श्याम टाँक ने बताया कि आज डाक्टर ईश्वर शर्मा ने बेजुबान पक्षियों के लिये परिण्डे वितरण किये ।छवि शर्मा, अवि पालीवाल,विमल पंवार, अनिल तम्बोली,गर्वित राठौर,राधेश्याम टेलर,मोहन मीणा सहित परिण्डे लगाने मे सहयोग प्रदान किया है ।
समाजसेवी राजेन्द्र खत्री ने श्रैत्रवासियो से बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए आगे आयें और इन पक्षियों के लिये दाना पानी हेतू परिण्डे बांधे और पक्षियों को बचाने के लिए आगे आयें ।