भीषण गर्मी में केशर विहार में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

भीषण गर्मी में
केशर विहार में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे
प्रतापगढ में पक्षियों के दाना पानी के लिए जिला विकास जन संघर्ष समिति की ओर से चलाए जा रहे पक्षी बचाओ परिंडे लगाओ अभियान के तहत आज केसर विहार कॉलोनी में पक्षियों के पीने के लिए परिंडे लगाए एवं घर घर निशुल्क परिंडे वितरण किए गए हैं।
इस अभियान के तहत केशर विहार कॉलोनी में महेश भट्ट दिलीप मेहता रमेश चंद मेहता के नेतृत्व में कॉलोनी में जगह जगह पक्षियों के पीने के पानी के परिंडे लगाए एवं कॉलोनी में घर-घर परिंडे
निशुल्क वितरण किए गए।
जिला विकास जन संघर्ष समिति के महामंत्री राजेंद्र खत्री ने समस्त परिंडे लगाने वालों को इस भीषण गर्मी में प्रतिदिन ठंडा पानी भरने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि एक कदम जीव दया की ओर बढ़ाएं और इस भीषण गर्मी में पक्षियों की जान बचाइए और अधिक से अधिक पक्षियों के दाना पानी हेतु परिंडे लगावे और दूसरों को भी प्रेरित करें।