प्रतापगढ़
भीषण गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की किल्लत, ग्रामीणों ने पेयजल पानी के टैंकर बढ़ाने की मांग

प्रतापगढ़। वर्तमान में गर्मी के मौसम को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल से अभावग्रस्त गांवो व मांग के अनुसार ग्रामीणों को पेयजल की सप्लाई टैंकर के द्वारा से की जा रही है। लेकिन धमोतर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुलमीपुरा के टांडा, मानपुरा व ढलमु मानपुरा के ग्रामीण इलाकों में केवल 9 टैंकर ही चल रहे हैं जो कि नाकाफी है। इन गांवों के ग्रामीणों ने बताया की ये टैंकर जनसंख्या के अनुसार अपर्याप्त है, अगर 4 अतिरिक्त टैंकर और चलाएं जातें है तो रोजाना पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। ग्रामीणों ने चार टैंकर और बढ़ाने की की मांग कि है ताकि पेयजल रोजाना सबको उपलब्ध हो सके।