भैंस चोरी में एक साल से फरार अभियुक्त गिरफ्तार

भैंस चोरी में एक साल से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
( पुलिस थाना छोटीसादड़ी की कार्यवाही ) पुलिस टीम के सदस्य : पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ . अमृता दुहन के निर्देशन में संपति सबंधी अपराधों में वाछित अपराधियों की धरपकड व माल मशरूका की बरामदगी के लिए संगठित अपराधियों के विरुद्ध ऑपरेशन आघात चलाया जा रहा है । जिसके अन्तर्गत चिरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं मनीष बडगूजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में कपिलपाटीदार थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । घटना का विवरण : – दिनांक 27.01.2021 को प्रार्थी शांतिलाल पिता गंगा जाति रावत मीणा निवासी गज पुरा तहसील छोटी सादड़ी ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश कि दिनांक 22.05.2021 को मेरे बाड़े में दो भैसे बंधी हुई थी । भैंसों को रात में 10 बजे चारा डाल कर देखा तो बंधी हुई थी । सुबह जाकर देखा तो भैंसे नही मिली । अज्ञात चोर चोरी कर ले गए । रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 198 / 2021 धारा धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया । प्रकरण में दौराने अनुसंधान व तलाश माल मुल्जिम करते हुए काफी प्रयासों के बाद पुलिस द्वारा दिनांक 04.01.2022 को आसुचना पर अभियुक्त नंदलाल पिता शांतिलाल मीणा निवासी गणेशपुरा पुलिस थाना छोटीसादडी को गिरफतार किया गया । अभियुक्त नंदलाल ने पुछताछ पर चोरी की गई भैंसे ईशाक मोहम्मद मुसलमान निवासी पीथलवडी को देना बताया है । प्रकरण में अनुसंधान जारी है । गिरफ्तार आरोपी का नाम पता : 1 नंदलाल पिता शांतिलाल मीणा निवासी गणेशपुरा पुलिस थाना छोटीसादडी 0 1. कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी 2. जितेन्द्रसिह हैड कानि 514 पुलिस थाना छोटीसादडी 3. मानसिह कानि 263 पुलिस थाना छोटीसादडी 4 देवेन्द्रसिह कानि 105 पुलिस थाना छोटीसादडी।