नीमच

भैया बहिनों ने किया विद्यालय संचालन।

Chautha samay @singoli news

सिंगोली । स्थानीय शिक्षण संस्था सरस्वती शिशु मंदिर में भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य धर्मचंद गेहलोत और प्रधानाचार्य मुकेश कुमार प्रजापति ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा प्रणवाक्षर ओम , भारत माता के पूजन अर्चन से किया , पश्चात डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर तिलक पुष्प अर्पित किए गए । इस अवसर पर प्राचार्य धर्मचंद गेहलोत द्वारा अपने उद्बोधन में भैया बहिनों को अपने जीवन में शिक्षक की भूमिका प्रेरक प्रसंगों द्वारा बतलाई गई जिससे भैया बहिन अपने जीवन में शिक्षक की भूमिका को समझ सके । उक्त अवसर पर आचार्य परिवार का भैया बहिन द्वारा सम्मान किया गया । उसके बाद विद्यालय के भैया बहिन द्वारा विद्यालय का संचालन किया गया।प्राचार्य के रूप में नाविका जैन,पाली प्रमुख के रूप में बहिन दिव्या धाकड़,कपिल धाकड़,लेखापाल के रूप में आँचल धाकड़ ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया । साथ ही प्रत्येक कक्षा में भैया बहिनों द्वारा अध्यापन कार्य कराया गया।विद्यालय प्रारंभ से लेकर अवकाश तक की प्रत्येक गतिविधि भैया बहिनों द्वारा संचालित की गई।

Related Articles

Back to top button