भैसरोडगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धांगडमऊकलां मे मनरेगा निर्माण कार्यो मे अनियमितता व भष्टाचार के मामले मे जाॅच के आदेश

Chautha [email protected] news
सिंगोली (सौरभ तिवारी)। भैसरोडगढ विकास अधिकारी महावीरप्रसाद मीणा ने 15 सितम्बर को ग्राम विकास अधिकारी डूंगर लाल कश्यप के खिलाफ 17 सीसी कार्यवाही करते हुए दोषियो के खिलाफ अनुशातमक कार्यवाही शुरु कर दी ।
सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत के बाद 23 फरवरी को ग्राम पंचायत धांगडमऊकलां मे जिला परिषद से गठीत तीन सदस्य जाॅच कमेटी ने धांगडमऊकलां मे मुक्तिधाम,व सिंगाडिया बस्ती मे सीसी रोड मे मनरेगा कार्यो मे भष्टाचार व अनियमताओ को लेकर की थी जाॅच,
जाॅच मे दोनो कार्यो के साम्रगी बिलो का भूगतान बिना तकनीकी मूल्यांकन किये भूगतान करना, निर्माण कार्यो मे उपयोग मे ली जा रही साम्रगी गुणवत्तापूर्ण नही होना सहीत क ई अनियमितताए, जाॅच कमेटी के सामने आई थी जिसको जाॅच कमेटी ने गलत माना था व घोर लापरवाही बताया था,
अति.जिला कार्यक्रम समन्वयक (ईजीएस) एवं परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्पणा गुप्ता ने भैसरोडगढ सहायक अभियंता महावीरप्रसाद मीणा को निर्माण कार्यो मे अनियमितताए व भष्टाचार को लेकर आठ मार्च को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस मे जवाब मांगा था,
इस मामले मे विकास अधिकारी महावीरप्रसाद मीणा का कहना है की धांगडमऊकलां ग्राम पंचायत की सम्पर्क पोर्टल पर मनरेगा कार्यो निर्माण मे अनियमितताओ की शिकायत के बाद सम्बधित ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ 17 सीसीए की कार्यवाही कर विभागिय जाॅच प्रारंभ कर दी है।