भ्रष्टाचार, पेपर लीक , महिला अत्याचार, दलित अत्याचार , बेरोजगारों एवं किसानों के साथ अत्याचार अब नहीं सहेगा राजस्थान : भाजपा प्रदेश मंत्री पोरवाल

नकारा कांग्रेस सरकार अपनी अंतिम सांसे गिन रही है :- भाजपा जिलाध्यक्ष कुमावत
“नही सहेगा राजस्थान” अभियान के तहत भाजपा ने काली पट्टी बांधकर गांधी मूर्ति के समक्ष प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, दिया धरना
प्रतापगढ़। राजस्थान प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश की निकम्मी, नकारा कांग्रेस शासित गहलोत सरकार की नाकामियों एवं जन विरोधी नीतियों भ्रष्टाचार, पेपर लीक , महिला , अत्याचार , दलित अत्याचार एवं प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा किसानों के साथ कर्ज माफी के नाम पर छलावा करने, राहत के नाम पर बिजली के बिलों को बढ़ाकर जनता को लूटने के विरोध में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “नहीं सहेगा राजस्थान” अभियान के तहत भाजपा नगर एवं ग्रामीण मंडल के तत्वावधान में आज सूरजपोल चौराहे पर महात्मा गांधी के समक्ष जिला भारतीय जनता पार्टी, नगर मंडल , युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने विरोध एवं धरना प्रदर्शन कर प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व धरना दिया।
प्रतापगढ़ भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान कुशासन देने वाली कांग्रेस शासित गहलोत सरकार को मूल सहित उखाड़ फेंकने का एक सर्वव्यापी अभियान है।
‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के तहत आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल ने प्रदेश की गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास गृह विभाग एवं वित्त विभाग को संभालने के लिए उपयुक्त कोई मंत्री ही नहीं है और उन्होंने ये दोनों पद अपने पास रख रखे हैं और उनके पास जब से सरकार बनी है तब से गृह और वित्त दोनों विभाग हैं और इन दोनों विभागों की हालत प्रदेश में सबसे ज्यादा खराब है प्रदेश के मुखिया स्वयं गृहमंत्री हैं और उनके राज में प्रदेश में अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, महिला उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी है , गैंगवार फिरौती आम बात हो गई है । प्रदेश की आर्थिक हालत भी अंतिम सांसे गिन रही है ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए । पोरवाल ने कहा कि कुल मिलाकर राजस्थान में जंगलराज कायम है । उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से आवाह्न करते हुए कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर प्रत्येक घर पर पहुंचकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को घर-घर पहुंचा कर इसे जड़ मूल से उखाड़ फेंकने हेतु तैयारी में लग जाएं तथा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को को भी आम जनता तक लेकर जाएं और आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार कर आमजन के विरोधी इस कांग्रेस सरकार को सबक सिखाएं। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ विधानसभा एवं जिले में भी भ्रष्टाचार चरम पर है, मनरेगा जैसी योजना में भी विधानसभा में भ्रष्टाचार बढ़ा है। भ्रष्टाचार विधानसभा में इस कदर है कि भ्रष्टाचारी वर्तमान पद आसीन जनप्रतिनिधियों ने छोटे बच्चों को मिलने वाला पोषाहार एवं सेनेटरी नैपकिन तक में बड़े-बड़े घोटाले किए हैं । नगर परिषद क्षेत्र में 69A के तहत सरकारी भूमि पर अवैध पट्टे अपने नाम करवा लिए हैं।
‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के तहत आयोजिय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को भाजपा जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया , डॉ. नारायणलाल निनामा, प्रधान रमेश मीणा, सभापति रामकन्या गुर्जर, धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के संयोजक जिला मंत्री शांतिलाल मीणा , धर्मवीर मीणा, प्रेमलाल मीणा , नगर मंडल नहीं सहेगा राजस्थान के संयोजक जितेश सोनी , जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक छोरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसपाल आंजना ,
प्रतापगढ़ क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष भगवत सिंह टेरियाखेड़ी, सहसंयोजक जसपाल आंजना , अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल रैदास , महिला नेत्री प्रशस्ति कुंवर ने भी संबोधित कर प्रदेश सरकार की आम जन विरोधी नीतियों से आम जन एवं कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को रूबरू कराया।
धरना प्रदर्शन का संचालन भाजपा जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया ने किया एवं आभार ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के जिला संयोजक आशीष जैन ने व्यक्त किया ।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश बोराणा , ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवलाल साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष भगवतीलाल टेलर, बगदीराम मीणा उंठेल, जिला मंत्री कुसुम बैरवा , स्नेहलता शर्मा , पूर्व प्रधान सुमन मीणा, ग्रामीण मंडल महामंत्री नागुलाल सेन, नगर मंडल महामंत्री आशीष चतुर्वेदी, कार्यक्रम के जिला सह संयोजक गोपालकृष्ण निनामा, सोशल मीडिया जिला संयोजक निशील छोरिया, राजेंद्र बाहेती , भाजपा युवा नेता शुभम चंडालिया, धर्मेंद्र जैन खेरोट , युवा मोर्चा नगर मण्डल अध्यक्ष निलेश सेठिया, महामंत्री अमित नागर, अर्पित कोठारी , दलोट मंडल अध्यक्ष विनोद सुथार , पंचायत समिति सदस्य अंबालाल मीणा, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष समरथ गायरी, एडवोकेट राकेश कुमावत, नगर मंडल उपाध्यक्ष दीपेश आमेटा, जगदीश मीणा , शूरवीर सिंह देवल , प्रदीप वशिष्ठ रमेश बागड़ी , राकेश सोलंकी, मुकेश ग्वाला, सोनू ग्वाला, गोपाल कुमावत मानपुरा , संजय राठौड़ , संजय बैसला, भारत सिंह मानपुरा , आईटी सेल के अशोक कुमावत, नागूलाल सेन, अमृत लाल मीणा , मिलन शर्मा, भूपेंद्र सिंह वरमंडल सहित पार्टी के जिला एवं नगर मंडल तथा ग्रामीण मंडल के पदाधिकारियों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।