चित्तौड़गढ़
मंडल अध्यक्ष ने की सीएसआर का दायरा बढ़ाने की मांग l

Chautha samay@ Bhaisarogarh news
भैसरोडगढ़।भैसरोडगढ़ मंडल अध्यक्ष सुनील जैन ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं चितौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी से उनके निजी आवास पर मुलाकात करके NPCIL के सी.एस. आर. विभाग द्वारा संचालित योजना से हो रहे विकास कार्यों का दायरा बढ़ाने का निवेदन किया l प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने जल्द ही सी.एस.आर. का दायरा बढ़ाने की बात कही l अभी वर्तमान में संयंत्र स्थल से 16 किलोमीटर परिधि तक के दायरे में ही सामाजिक सरोकार के अंतर्गत विकास कार्य किए जा रहे है l इस दौरान मंडल महामंत्री लाभचंद राठौर, व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक मनीष गांधी एवं आई टी संयोजक भागीरथ वैष्णव उपस्थित रहे l