चित्तौड़गढ़

मंडल कार्यसमिति की हुई बैठक , प्रधानमंत्री के मन की बात का 101वां एपिसोड सुना गया ।

Chautha samay @boraw news

बोराव। मोदी सरकार के ऐतिहासिक एवं सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा ग्रामीण मंडल भैंसरोड़गढ़ में मंडल कार्यसमिति की बैठक हनुमान मंदिर बोराव में हुई l बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं महाजनसंपर्क अभियान के जिला सह-संयोजक रघु जी शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष सुनील जी जैन की अध्यक्षता में हुई l मंडल अध्यक्ष ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए मोदी सरकार के 9 वर्षो में चलाई गई जनकल्याण योजनाओ को जन जन तक पहुंचने की बात कही l मुख्य अतिथि रघु शर्मा ने भाजपा के जनसंपर्क अभियान के बार में जानकारी देते हुए कहा कि मोदी जी के 9 वर्षो के दौरान चलाई जनकल्याण योजनाओ की जानकारी आम जन तक पहुंचाए l आने वाले कुछ महीने कार्यकर्ताओ की मेहनत के है और इसी मेहनत का परिणाम ही हमे आने वाले चुनाव में मिलने वाला है l इसलिए हर कार्यकर्ताओ को आने वाले समय में मजबूत होने की आवश्यकता है l इस दौरान बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं मंडल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी जी की “मन की बात” की101वीं कड़ी में प्रधानमंत्री के सम्बोधन भी सुना l बैठक में युवा मोर्चा विधानसभा संयोजक प्रकाश धाकड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश पूरी, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेश लबाना, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बंटी मेवाड़ा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़, महामंत्री लाभचंद राठौर, मनीष गांधी, आई टी संयोजक भागीरथ वैष्णव, चंदू टेलर, ओम जी राठौर, चांदमल मेवाड़ा, दिलीप वैष्णव, रामस्वरूप प्रजापत, कैलाश सुथार, बुद्धिप्रकाश, बाबू धाकड़, दिनेश राठौर, पिरु धाकड़, शिवलाल धाकड़, लादू राठौर, सत्तू राठौर, जीवन धाकड़ उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button