मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा छात्र-छात्राओं को देंगे लैपटॉप की अनुपम सौगात आगामी समय शिक्षा के क्षेत्र में बनेगा जावद बहुत बड़ा हब।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली।प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए सभी शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण समारोह के अंतर्गत सिंगोली क्षेत्र के सात हाई स्कूल एवम हायर सेकेंडरी के409 छात्र छात्राओ को मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा सिंगोली स्थित मंडी प्रांगण में लैपटॉप देकर सभी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में एक नई सौगात देने जा रहे हैं जिसमें संयोजक कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल 140 ,सी एम राइज स्कूल 66, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल थड़ोद 16, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल 35, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल झातला 51, शासकीय हाई स्कूल कदवासा 85, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोज्या के 16 विद्यार्थियों यह लैपटॉप प्राथमिकता के आधार पर उन्ही -छात्राओं को दिए जा रहे हैं जो वर्तमान में 60% या उससे अधिक नंबर लेकर आए हैं और वर्तमान में विद्यालय में अध्यनरत हैं उपरोक्त जानकारी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य राजेंद्र जोशी के द्वारा दी गई ।