नीमच

मंत्री सखलेचा ने ताल में बाणदा तालाब लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत 4 अलग -अलग स्थानों पर निर्मित स्टाप डेमो का लोकार्पण किया।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली । प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सिंगोली तहसील के ग्राम ताल में जलसंसाधन विभाग द्वारा निर्मित बाणदा तालाब परियोजना के अंर्तगत सांगवा , चलदू , ताल एवं जोधाकुण्डल में करोड़ो की लागत से निर्मित स्टापडेम का लोकार्पण किया गया।
मंत्री सखलेचा ने लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए बोला कि किसान देश का अन्नदाता के नाम से पुकारा गया । किसान को अपनी फसलों की सिचाई के लिए पर्याप्त पानी की सबसे पहली जरूरत होती है । नव निर्मित स्टापडेम से गांव के किसानों को सिचाई की जरूरत पूरी होगी ।
मंत्री सखलेचा ने कहा कि भाजपा की शिवराज सरकार गरीब शोषित , दलित , पीड़ित , पिछड़ा वर्ग और आदिवासियों के उत्थान के प्रति समर्पित है ।

मंत्री सखलेचा ने बताया कि क्षेत्र की जनता ने सपनो में नही सोचा होगा कि रतनगढ घाट सेक्शन इतना बेहतरीन बन सकता ।
प्रदेश की सबसे पहली जावद विधानसभा क्षेत्र जंहा सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर द्वारा डिजिटल पढ़ाई की शुरुआत की गयी
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्कूल भवन बदहाल थे ।
स्कूल भवन की छतें लटकी पड़ी हुई थी
क्षेत्र में सड़क बिजली का नामोनिशान तक नही था
लोगो को पता नही था कि बिजली कब तक आयेगी
सड़के मार्ग गद्दों में तब्दील हो चुका था ।
भाजपा सरकार ने प्रदेश को बीमारू राज्य से निकाल कर देश का सबसे बड़ा विकसित प्रदेश बना दिया यह सब आपके एक एक वोट की कीमत है ।
आज जावद विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले से प्रदेश में सबसे ऊपर है ।

मंत्री सखलेचा ने केंद्र की मोदी सरकार का गुणगान करते हुए बताया कि आज भारत तेजी से मोदी के नेर्तव्य में विश्व के शक्ति शक्तिशाली देशों को पछाड़ कर आगे बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि मोदी जी एक मात्र ऐसे नेता है जो भारत की गरीब जनता की पीड़ा को परिवार के सदस्य की तरह महसूस करते है । देश की जनता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व महसूस करती है कि उनके वैज्ञानिकों द्वारा भारत के तिरंगे को आसमान पर चन्द्रमा पर लहरा रहा है
इस दौरान 24 कार्यकर्ताओं ने पार्टी की रीति नीति और निष्ठा से प्रसन्न होकर कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की कार्यक्रम में मंच पर जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभु लाल धाकड़ ने भी केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियो का बखान किया
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ , सिंगोली नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश कुमार बगड़ा , नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ , भाजपा मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी , भाजपा नेता दिनेश जोशी सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button