मंदसौर
मंदसौर पुलिस थाना दलौदा द्वारा परिवार से बिछड़ी 05 वर्षीय नाबालिग बालिका को गुम होने के कुछ घंटों में ही किया गया दस्तयाब।

पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के कुशल निर्देशन में नाबालिक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे “अभियान मुस्कान” के तहत मंदसौर पुलिस थाना दलौदा त्वरित कार्यवाही कर बालिका को दस्तयाब किया गया।
घटना के संक्षिप्त विवरानुसार आज दिनांक 03.06.23 को 05 वर्षीय नाबालिग बालिका अपने परिजनों से बिछड़ कर कही गुम हो गई थी जिसकी सूचना परिजनों द्वारा थाना दलौदा पर दी गई । थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार द्वारा तत्काल थाने के पुलिस अधिकारी द्वारा कार्यवाही करते बालिका को गुम होने के चंद घंटे के भीतर ही डूंडकर परिवार वालो के सुपुर्द किया करने में सफलता मिली।