होम
मंदसौर में हथियारों की तस्करी, अवैध हथियारों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, चेकिंग में कार की तलाशी लेने पर दो पिस्टल और कारतूस मिली | The News Day


मंदसौर नई आबादी पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चारों आरोपियों के बारे में पुलिस इनकी हिस्ट्री खंगाल रही है। पुलिस आरोपियों की रिमांड लेने की तैयारी में है।
नई आबादी थाना टीआई जितेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि चेकिंग अभियान में कार की तलाशी के दौरान 32 बोर की दो पिस्टल और चार जिंदा राउंड कारतूस मिली। इनके संबंध मंे कार सवार कोई जानकारी नहीं दे पाए। इस पर इन्हें जब्त कर कार सवारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार सवार नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के बिल्लोद निवासी शेखा हुसैन पिता बाबू खां (26), इंसाफ पिता इंदाज (22), शाहिद पिता बाबू खां और राजस्थान प्रतापगढ़ के हतुनिया निवासी जब्बार पिता हाजी मल (25) को 25, 27 आर्म एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया है।