मंदसौर रोड अवलेश्वर फंटे पर स्थित टोल पर टोलकर्मियों द्वारा बिना फ़ास्ट ट्रैक भारी धांधली का आरोप

मंदसौर रोड अवलेश्वर फंटे पर स्थित टोल पर टोलकर्मियों द्वारा बिना फ़ास्ट ट्रैक भारी धांधली का आरोप
अधूरा रोड, पूरा टोल मनमानी राशि वसूल रहे हे टोलकर्मी वाहन धारियों द्वारा विरोध करने पर हाथापाई तक की आ रही है नोैबत आपातकालीन स्थिति में नहीं कोई भी जन सुविधा
मैनेजर का कहना टोल वसूलना हमारा काम, टोल कर्मचारी कहते हैं घायलों को सम्भालना हमारी जिम्मेदारी नहीं
टोल नाके पर लगी सूची वाहन धारियों को कर रही है भर्मित गत वर्ष भी टोल को लेकर आमजन ने रोड किया था जाम। प्रतापगढ़ से मंदसौर मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले मार्ग पर अवलेश्वर फंटे स्थित टोल नाके पर टोल वसूली को लेकर टोलकर्मियों द्वारा भारी धांधली की जा रही है। मनमाने तरीके से टोल वसूल किया जा रहा है। जिसके चलते टोलनाके के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीण वाहनधारी इस प्रकार की अनियमित टोलवसूली से परेशान है।
उक्त टोल नाका प्रतापगढ़ शहर से महज 6 किमी दूर स्थित है। जबकि प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से तकरीबन 7 किमी के दायरे में एक दर्जन से अधिक गांव आ रहे है जिनका जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। चाहे वह कृषि उपज लेकर आना हो या स्कुल काॅलेज, चिकित्सा हो या किराना आदि कार्यो के लिए ग्रामीणों को अपने वाहन से प्रतापगढ़ शहर में आना मजबूरी है। ऐसे में उक्त मार्ग ही प्रतापगढ़ शहर के लिए एक सीधा व सुगम मार्ग है। जिसका फायदा उठाकर टोलकर्मी ग्रामीणों एवं शहरी वाहनधारियों से जबरन टोल वसूली कर रहे है।
जबकि उक्त मार्ग निमार्ण होने के बाद भी हादसों का सबब बनता जा रहा है। 16 किमी मार्ग की सीसी सड़कमें कई जगह से आधा-आधा फीट की दरारे पड़ चुकी हे। जिनमें अक्सर दूपहिया वाहन फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है। वही साइडे भी नहीं भरी गई है। जिससे पैदल एवं दूपहिया वाहनधारियों के लिए यह मार्ग और भी अधिक जोखिम भरा हो गया है। दूपहिया वाहनों को साइडोें में उतरना खतरे से खाली नहीं है। वाहन साइड में उतारते ही साइडों में पड़ी गिटटी से वाहनक्षतिग्रस्त हो रहे है तो वाहनधारी घायल। ऐसी आपात स्थिति में टोल पर गंभीर घायलों को चिकित्सालय तक पहुंचाने की भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है।
वाहनधारियों का कहना है कि वाहन में यदि महिलाएं बैठी हो तो टोलकर्मी अभद्रभाषा का इस्तेमाल से नहीं चुकते है। ऐसे में वाहनधारी टोलकर्मियों की अभद्रता से बचने के लिए मजबुरी में मूंहमांगा टोल चुकाने पर विवश है।
गौरतलब है कि उक्त टोल नाके को लेकर गत वर्ष भी स्थानीय लोडिंग वाहनधारियों की ओर से टोल नाके पर धरना प्रदर्शन एवं मार्ग जाम किया गया था। पुलिस एवं प्रशासन की समझाईश के बाद उक्त टोल से स्थानीय वाहनधारियों को टोल फ्री कर प्रशासन ने राहत दिलाई थी।