मकान में अवैध रूप से छिपाकर रखा 164 किलो 698 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त दो अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार प्रतापगढ़ द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड अभियान के क्रम में थानाधिकारी सोहनलाल उनि. थाना घण्टाली मय टीम द्वारा अवैध डोडा चुरा जब्त कर दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी सोहन लाल ने बताया कि पुलिस थाना घंटाली को सुचना मीली की बंशीलाल पिता रकमा जाति चरपोटा मीणा उम्र 26 साल निवासी चरपोटा पाडा घटाली थाना घंटाली ने अपने साथी कृष्णा पिता अनिल जाति हरीजन उम्र 20 साल निवासी हेरपाडा घंटाली थाना घंटाली जिला प्रतापगढ़ के साथ मिलकर अपने घर में डॉंगले पर अवैध रूप से डोडाचुरा छिपा रखा है मुखबिर की सुचना विश्वसनीय होने से थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा रात्रि के समय बंशीलाल पिता रकमा जाति चरपोटा मीणा निवासी चारपोटा पाडा घंटाली के रिहायशी मकान पर पहुँच तलाशी ली तो बंशीलाल अपने साथ कृष्णा हरीजन के साथ मकान पर मोजूद मिला मकान की तलाशी ली तो मकान के अन्दर बने डॉगले पर अवैध रूप 24 कटटे अफीम डोडा चुरा भरे हुवे छिपा कर रखे हुवे पाये गये कटटो का अलग अलग तोल किया तो कुल वजन 164 किलो 698 ग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त किया गया व अभियुक्त बंशीलाल पिता रकमा जाति चरपोटा मीणा उम्र 26 साल निवासी चरपोटा पाडा घंटाली थाना घंटाली एवं कृष्णा पिता अनिल जाति हरीजन उम्र 20 साल निवासी हेरपाडा घटाली थाना घंटाली जिला प्रतापगढ को मौके पर गिरफतार किया गया। प्रकरण संख्या 88 / 2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान जारी ।
अभियुक्त 01 वंशीलाल पिता रकमा जाति चरपोटा मीणा उम्र 26 साल निवासी चरपोटा पाडा घंटाली थाना घंटाली, जिला प्रतापगढ । 02. कृष्णा पिता अनिल जाति हरीजन उम्र 20 साल निवासी हेरपाडा घंटाली थाना घंटाली जिला प्रतापगढ।