मकान से पिकअप में लोड होता मादक पदार्थ, सुचना मिलते ही रठांजना पुलिस की दबिश, मौके से 1 करोड़ का डोडाचूरा जब्त* | The News Day


प्रतापगढ़ l मकान से पिकअप में लोड होता मादक पदार्थ, सुचना मिलते ही रठांजना पुलिस की दबिश, मौके से 1 करोड़ का डोडाचूरा जब्त, और आरोपी
प्रतापगढ़। पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रैंज द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी रोकथाम के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमृता दुहन के निर्देशानुसार रठांजना थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। इस दौरान पुलिस टीम ने एक पिकअप वाहन से डोडाचूरा की एक बड़ी खैप पकड़ी है।
जानकारी देते हुए रठांजना थाना प्रभारी हेमंत कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने ग्राम कोलवी में मौजूद सरकार स्कूल के समीप विनोद पिता दिनेश पाटीदार पर दबिश दी। जहां देखा गया कि विनोद के मकान के बाहर एक पिकअप के पास दो व्यक्ति खड़े थे। जो पुलिस को देखा भाग खड़े हुए।
फिर पुलिस ने संदिग्ध पिकअप की तलाश ली, तो उसमे आठ प्लास्टिक के कटटों में मादक पदार्थ डोडाचूरा पाया गया। इसी क्रम में पुलिस ने विनोद पाटीदार के मकान की विधिक प्रावधानों के तहत तलाशी ली, तो मकान में भी 103 प्लास्टिक के काले कटटे मिले। जिसमे भी डोडाचूरा पाया गया। जब पुलिस ने पिकअप और मकान में रखे डोडाचूरा का वजन किया, तो कुल 23 क्विंटल 3 किलों 36 ग्राम डोडाचूरा पाया गया। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़. रूपये बताई जा रही है।