प्रतापगढ़
मचलाना बांध बजरंगगढ़ बांध पर जल उपयोक्ता संगम चुनाव 2022 में नामाकंन दिनांक 19.02.2022 को एवं चाचाखेड़ी बांध पर नामाकंन 22.02.2022 को

मचलाना बांध बजरंगगढ़ बांध पर जल उपयोक्ता संगम चुनाव 2022 में नामाकंन दिनांक 19.02.2022 को एवं चाचाखेड़ी बांध पर नामाकंन 22.02.2022 को ।
जल संसाधन उपखण्ड प्रतापगढ़ के अन्तर्गत मचलाना बांध , बजरंगगढ़ बांध एवं चाचाखेड़ी बांध पर होने वाले जल उपयोक्ता संगम चुनाव 2022 के अन्तर्गत प्रत्याशी के नामांकन दिनांक 19.02.2022 को राजीव गांधी केन्द्र ग्राम पंचायत मचलाना एवं राजीव गांधी सेवा केन्द्र , ग्राम पंचायत बजरंगगढ़ एवं चाचाखेड़ी बांध हेतु नामांकन राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत मण्डावरा में प्रातः 9.00 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक लिए जाएंगे , एवं योग्य उम्मीदवारों के नाम एवं प्रतीक चिन्हों की घोषणा अपरान्ह 4.00 बजे की जाएगी । ( करण कुमार अहारी ) निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक अभियंता जल संसाधन उपखण्ड प्रतापगढ़।